- SHARE
-
इंटरेनट डेस्क। राजस्थान में विधानसभा चुनावों में भले ही अभी 6 महीने का समय हो लेकिन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत प्रदेश की जनता को खुश करने में लगे है। बजट सत्र में बजट के दौरान मुख्यमंत्री ने 500 रुपए में रसोई गैस सिलेंडर देने का वादा किया था और ये सिलेंडर बीपीएल परिवारों और उज्जवला योजना में पात्र लोगों को मिलेगा।
ऐसे में आप भी अगर इन दोनों में शामिल है तो फिर ये खबर आपके लिए बहुत ही ज्यादा काम की है। ऐसे में आपकों बता दें की इसका फायदा उन्हीं पात्र कनेक्शनधारियों को मिलेगा जो सरकार के राहत कैंप में आएगा। यानी के सरकार 24 अप्रैल से प्रदेशभर से राहत कैंप लगाने जा रही है और इन कैंप में जाकर आपकों रजिस्ट्रेशन करवाना होगा।
जनकारी के अनुसार फूड एंड सप्लाई डिपार्टमेंट की ओर से गाइडलाइन के मुताबिक योजना का फायदा लेने के लिए पात्र कनेक्शनधारी को कैंप में आकर रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। रजिस्ट्रेशन फूड एंड सप्लाई विभाग के पोर्टल पर होगा। उसी के आधार पर कैश सब्सिडी लाभार्थी के बैंक खातों में ट्रांसफर की जाएगी।