स्कूलों में क्रिसमस और न्यू ईयर की लंबी छुट्टियां हुई रद्द, सरकार ने लागू किया ये नया नियम

Hanuman | Monday, 16 Dec 2024 02:15:03 PM
Long holidays of Christmas and New Year in schools cancelled, government implemented this new rule

इंटरनेट डेस्क। विद्यार्थियों को क्रिसमस और न्यू ईयर पर लंबी छुट्टियों का इंतजार है। इस दौरान देश के बहुत से राज्यों में लंबी छुट्टियां आती हैं। इसी बीच हिमाचल प्रदेश से बड़ी खबर आई है। इस खबर से यहां के विद्यार्थियों को झटका लगेगा। यहां पर सरकार ने क्रिसमस की छुट्टियों को रद्द कर दिया है। खबरों के अनुसार, सरकार की ओर से अब नया बदलाव किया गया है।

यहां पर शिक्षा विभाग ने स्कूलों को 31 दिसंबर तक चालू रखने के निर्देश जारी किए हैं। विभाग की ओर से नई व्यवस्था के तहत अब सर्दियों की छुट्टियाों को रद्द करने का निर्णय लिया है। हिमाचल प्रदेश में स्कूलों में गैर वार्षिक बोर्ड क्लास के स्टूडेंट्स की परीक्षा  23 दिसंबर तक चलेंगी। इसके बाद  बाद भी स्कूल बंद नहीं किए जाएंगे। 

हिमालच प्रदेश शिक्षा विभाग की ओर से जारी निर्देश के अनुसार, स्कूलों को 31 दिसंबर तक चालू रखना होगा। इस दौरान यहां पर सामान्य दिनों की तरह ही स्कूलों का संचालन होगा।  विभाग की ओर से यहां पर टीचर्स को भी शिक्षा विभाग की ओर से पढ़ाई व अन्य गतिविधियों में कमजोर स्टूडेंट्स की खामियां दूर करने के निर्देश दिए गए हैं। 

शिक्षा विभाग की ओर से करवाया जाएगा निर्देश का कड़ाई से पालन
विभाग की ओर से इसका कड़ाई से पालन करवाया जाएगा।  विभाग की ओर से नए निमय के चलते स्कूल इसका पालन कर रहे हैं या नहीं इसको लेकर भी नजरें रखी जाएंगी। शिक्षा विभाग द्वारा उठाया ये कदम यहां के शिक्षकों को जरूर ही पसंद नहीं आया होगा।  

PC: jagran 

अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.