- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में लोकसभा चुनाव के तहत पहले चरण में 12 सीटों पर 19 अप्रैल केा चुनाव होने हैं। चुनाव के लिए राजनीतिक दलों की रणनीतियां बन रही हैं। वहीं भाजपा और कांग्रेस के शीर्ष नेताओं का चुनाव प्रचार भी तेज हो चुका है।
इसी के तहत पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट आज राजस्थान में ताबड़तोड़ जनसभाएं करेंगे। सचिन पायलट आज प्रदेश में चार स्थानों पर चुनावी सभाओं में हिस्सा लेंगे। राजस्थान कांग्रेस के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट आज पहली जनसभा सीकर के नीमकाथाना के पाटन में करेंगे। वह यहां पर इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी अमराराम के लिए जनता से वोट मांगेंगे।
सचिन पायलट 12 बजे झुंझुनू लोकसभा सीट के खेतड़ी में जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद वह दोपहर 2 बजे जयपुर लोकसभा सीट के जालसू में चुनावी सभा करेंगे। राजस्थान कांग्रेस के दिग्गज नेता सचिन पायलट अलवर के किशनगढ़ बास चुनावी सभा करेंगे। अलवर लोकसभा सीट से कांग्रेस ने ललित यादव को अपना उम्मीदवार बनाया है।
PC: abplive
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें