- SHARE
-
जयपुर। पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट ने लोकसभा चुनाव को लेकर एक बड़ा दावा किया है। खबरों के अनुसार, पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने लोकसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान शुरू होने से पहले एक बड़ा बयान दिया है।
पायलट ने इस दौरान कहा कि 15 साल से बीजेपी के सांसदों ने यहां काम नहीं किया है। सचिन पायलट ने कहा किदौसा से कांग्रेस का जो जुड़ाव है, उसका परिणाम 19 अप्रैल को मिलने वाला है। राजस्थान कांग्रेस के दिग्गज नेता सचिन पायलट ने यहां तक बोल दिया कि 36 कौम के लोगों ने यह मन बना लिया है कि सबसे ज्यादा अंतर से है कांग्रेस कहीं जीतेगी, तो दौसा से।
सचिन पायलट ने ये भी कहा कि कांग्रेस को यहां तीन बार से चुनाव में हार का सामना करना पड़ा है। चौथे चुनाव में सूद समेत हिसाब बराबर किया जाएगा। इस बार कांग्रेस की ओर से ऐतिहासिक रिकॉर्ड जीत दर्ज की जाएगी। इस सीट के लिए कांग्रेस ने मौजूदा विधायक मुरारी लाल मीणा को टिकट दिया है।
PC: jansatta
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें