- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट इन दिनों कांग्रेस उम्मीदवारों के पक्ष में चुनाव प्रचार कर रहे हैं। इसी के तहत उन्होंने बुधवार को टोंक जिले की टोंक-सवाई माधोपुर लोकसभा सीट से पार्टी प्रत्याशी हरीश चंद्र मीना के समर्थन में आयोजित एक सार्वजनिक सभा को संबोधित किया।
इस दौरान कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव सचिन पायलट ने भारतीय जनता पार्टी को लेकर बड़ा बयान दिया है। उनके इस बयान से राजस्थान की राजनीति में गरमाहट आ गई है। राजस्थान के कांग्रेस के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट ने अब इस सभा में कहा कि अगर भाजपा 400 सीटों का भरोसा होता तो वे विपक्षी नेताओं की खरीद-फरोख्त नहीं करते।
उन्होंने यहां तक बोल दिया कि जनता ने मन बना लिया है कि कांग्रेस और इंडिया गठबंधन को हर जगह बहुमत मिलेगा। सचिन पायलट ने कहा कि ये लोकसभा चुनाव देश का भविष्य तय करेगा। उन्होंने कहा देश में भाजपा की कोई लहर नहीं है, बीजेपी चिंतित है।
PC: jansatta
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें