- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। लोकसभा चुनाव के लिए राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट इन दिनों कांग्रेस उम्मीदवारों के लिए जमकर प्रचार कर रहे हैं। राजस्थान की 25 लोकसभा सीटों के लिए इस बार दो चरणों में मतदान होगा। पहले चरण के लिए 19 अप्रैल को मतदान होगा।
इसी बीच राजस्थान के पूर्व कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट ने पूर्व सीएम अशोक गहलोत को लेकर बड़ी बात कही है। निकम्मा-नकारा जैसे बयानों को भूलकर सचिन पायलट अब अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत का प्रचार करने की बातें कह रहे हैं। खबरों के अनुसार, सचिन पायलट ने पूर्व सीएम अशोक गहलोत को लेकर भी बड़ी बात कही है।
इस दौरान राजस्थान कांग्रेस के दिग्गज नेता से पूछा गया कि क्या सचिन पायलट और अशोक गहलोत में सुलह हो गई है? इस पर पूर्व केन्द्रीय मंत्री सचिन पायलट ने कहा कि हमारी कोई खास अनबन नहीं थी। उन्होंने इस संबंध में हालांकि बोल दिया कि सोचने और काम करने के तरीके में अंतर था, मैं सबकुछ भूलकर आगे बढ़ चुका हूं। सचिन पायलट ने इस बार राजस्थान में कांग्रेस की बड़ी जीत का दावा किया है।
PC: business-standard