- SHARE
-
जयपुर। लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में राजस्थान की 13 सीटों पर मतदान होगा। 26 अप्रैल को इन सीटों पर होने वाले मतदान के लिए अधिसूचना आज जारी हो चुकी है। अधिसूचना जारी होने के साथ ही इस सीटों के लिए नामांकन दाखिल की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है।
उम्मीदवारों के पास 4 अप्रैल तक नामांकन दाखिल करने का मौका होगा। 5 अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच होगी तथा 8 अप्रैल तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। मतगणना 4 जून को होगी।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि दूसरे चरण में राजस्थान की टोंक-सवाईमाधोपुर, अजमेर, पाली, जोधपुर, बाड़मेर, जालौर, उदयपुर, बासंवाड़ा, चितौडग़ढ़, राजसमंद, भीलवाड़ा, कोटा और झालावाड़-बारां लोकसभा सीटों के लिए मतदान होगा।
26 अप्रैल को सुबह 7 बजे से 6 बजे तक मतदान होगा। लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करते समय सामान्य अभ्यर्थी को 25 हजार रुपए और अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थी को 12 हजार 500 रुपए जमानत राशि जमा करवानी होगी।
PC: jagran
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें