- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। देश में होने वाले लोकसभा के लिए कांग्रेस की ओर से चुनावी घोषणा पत्र जारी कर दिया गया है। शुक्रवार को कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खडग़े, सोनिया गांधी और राहुल गांधी की ओर से जारी किए गए इस घोषणा पत्र को न्याय पत्र नाम दिया है।
इसके माध्यम से कांग्रेस ने देश की जनता को 25 गारंटियां दी हैं। कांग्रेस के घोषणा पत्र को लेकर विपक्षी पार्टियों के नेताओं ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। राजस्थान भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने तो इसे कांग्रेस के घोषणा पत्र को झूठ का पुलिंदा करार दिया है।
चित्तौडग़ढ़ लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी सीपी जोशी ने इसको लेकर कहा कि ये ऐसा घोषणा पत्र है जो कभी पूरा नहीं किया जा सकता। उन्होंने तो यहां तक बोल दिया कि न नौ मन तेल होगा, न राधा नाचेगी की कहावत इस घोषणा पत्र पर लागू होती है। इस दौरान सीपी जोशी ने केन्द्र की मोदी सरकार की ओर से 10 साल में किए गए कार्यों का गुणगान किया है।
PC: ndtv
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें