Lok Sabha Elections: 24 घंटे में कांग्रेस को लेना होगा ये निर्णय, नहीं तो बिगड़ जाएगी बात

Hanuman | Wednesday, 03 Apr 2024 10:07:59 AM
Lok Sabha Elections: Congress will have to take this decision within 24 hours

इंटरनेट डेस्क। लोकसभा चुनावों के दूसरे चरण के लिए कल नामांकन दाखिल करने की अन्तिम तारीख है। इसके बावजूद अभी तक कांग्रेस ने राजस्थान की बांसवाड़ा-डूंगरपुर लोकसभा क्षेत्र के लिए अपने उम्मीदवार के नाम का ऐलान नहीं किया है। अब कांग्रेस को इस सीट पर उम्मीदवार को लेकर 24 घंटे में कोई बड़ा फैसला लेना होगा।  

आपको बता दें कि इस सीट के लिए कांग्रेस पार्टी ने अभी तक न तो कोई प्रत्याशी घोषित किया और ना ही भारत आदिवासी पार्टी से गठबंधन किया है। कांग्रेस की ओर से आज इस सीट पर किसी प्रकार का निर्णय लिया जा सकता है।

बांसवाड़ा-डूंगरपुर लोकसभा सीट स्थानीय कांग्रेस नेताओं के लिए परेशानी का सबब बन गई है। खबरों की मानें तो इस सीट के लिए कांग्रेस के स्थानीय नेता गठबंधन के इच्छुक नहीं है। खबरों की मानें तो कांग्रेस भारत आदिवासी पार्टी के लिए यह सीट छोड़ सकती है। अब समय ही बनाएगा कि कांग्रेस इस सीट के लिए क्या निर्णय लेती है।

PC:  business-standard
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.