Lok Sabha Elections: राजस्थान में ज्योति मिर्धा और हनुमान बेनीवाल समर्थकों के बीच हुई झड़प, चूरू में बूथ एजेंट हुआ घायल

Hanuman | Friday, 19 Apr 2024 04:22:50 PM
Lok Sabha Elections: Clash between Jyoti Mirdha and Hanuman Beniwal supporters in Rajasthan, booth agent injured in Churu

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में लोकसभा की 12 सीटों के लिए मतदान जारी है। प्रदेश के लोगों द्वारा उत्साह से मतदान में हिस्सा लिया जा रहा है। खबरों के अनुसार, प्रदेश की इस 12 सीटों के लिए दोपहर 3 बजे तक 41.51 प्रतिशत मतदान हो चुका है। गंगानगर में सर्वाधिक 50.14 प्रतिशत और करौली-धौलपुर में सबसे कम 33.86 प्रतिशत मतदान रिकॉर्ड हुआ है।

राजस्थान के नागौर जिले में भाजपा उम्मीदवार ज्योति मिर्धा और आरएलपी उम्मीदवार हनुमान बेनीवाल समर्थकों में झड़प की खबर भी सामने आई है। 

लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए जारी मतदान के बीच दोनों दलों के समर्थकों के बीच शुरू हुई बहस मारपीट बदल गई। बाद में पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया। 

चूरू विधानसभा के गांव रामपुरा रेणु में फर्जी मतदान को लेकर भी झपड़ देखने को मिली। दो पक्षों में बीच हुए इस विवाद में बूथ एजेंट घायल हो गया। हाथापाई के दौरान बूथ एजेंट का सिर फट गया। बाद में सुरक्षा बल मौके पर पहुंच मामला शांत करवाया।

 PC: moneycontrol



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.