- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। लोकसभा चुनाव के तहत बांसवाडा-डूंगरपुर लोकसभा सीट पर दूसरे चरण में मतदान होगा। 26 अप्रैल को होने वाली वोटिंग से पहले ये सीट देश की राजनीति की सुर्खियों में बनी हुई है। इस सीट पर कांग्रेस की ओर से अपनी ही पार्टी के उम्मीदवार के विरोध में मतदान करने की अपील की गई है। कांग्रेस ने इस सीट के लिए बीएपी प्रत्याशी राजकुमार रोत को समर्थन दिया है।
वहीं भाजपा की ओर से महेंद्रजीत सिंह मालवीय चुनौती पेश करेंगे। महेंद्रजीत सिंह मालवीय ने मंगलवार को डूंगरपुर जिले में हुई चुनावी सभा में बीएपी प्रत्याशी राजकुमार रोत पर जमकर निशाना भी साधा है। महेंद्रजीत सिंह मालवीय ने इस दौरान बोल दिया कि आदिवासी पार्टी के नेताओं ने आदिवासी समाज के नाम पर समाज व युवाओं को भडक़ाने का काम किया है।
उन्होंने इस दौरान राजकुमार रोत पर एक गंभीर आरोप भी लगा दिया है। उन्होंने कहा कि रोत जब बीटीपी से विधायक थे, तब कांग्रेस सरकार को संकट से बचाने के लिए खूब खाया पिया। राजकुमार रोत इस सीट पर जीत दर्ज करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं।
PC: rajasthan.ndtv
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें