Lok Sabha Elections: होम वोटिंग के पहले दिन 6251 लोगों ने किया मतदान, इन मिली है विशेष सुविधा 

Hanuman | Saturday, 06 Apr 2024 09:21:17 AM
Lok Sabha Elections: 6251 people voted on the first day of home voting, they got special facilities

जयपुर। राजस्थान में लोकसभा चुनाव के लिए 85 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ मतदाता तथा 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांगता वाले मतदाताओं के लिए शुक्रवार से होम वोटिंग की शुरुआत हो चुकी है। प्रदेश के 12 लोकसभा क्षेत्रों में इसे शुरू किया गया है। इन सीटों के लिए 19 अप्रैल को मतदान होगा।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने इस संबंध में जानकारी दी कि लोकसभा आम चुनाव-2024 के अंतर्गत प्रदेश में में शक्रवार को होम वोटिंग के पहले दिन 4619 बुजुर्ग तथा 1632 दिव्यांग मतदाताओं ने घर से मतदान किया। पहले दिन 6251 बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं ने घर पर ही मतदान किया। 

मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने ने बतया कि प्रथम चरण के 12 लोकसभा क्षेत्रों के लिए पात्र 36,558 पात्र मतदाताओं के फॉर्म स्वीकृत किए गए हैं। इनमें 27,443 वरिष्ठ नागरिक और 9,115 दिव्यांग शामिल हैं। विशेष मतदान दल ऐसे मतदाताओं के घर जाकर पूरी गोपनीयता के साथ डाक मतपत्र के माध्यम से उनका मतदान करवा रहे हैं। 

प्रथम चरण के लोकसभा क्षेत्रों में होम वोटिंग के लिए मतदान की प्रक्रिया 5 से 13 अप्रैल तक चलेगी। किसी कारण से मतदाता के होम वोटिंग के लिए अनुपस्थित या वंचित रह जाने पर दूसरा चरण 15 से 16 अप्रैल के बीच होगा।

PC: dipr.rajasthan
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.