Kota: तीन लड़कियों ने कारोबारी के साथ कार में कर दिया कांड, अब...

Hanuman | Tuesday, 06 Aug 2024 01:32:16 PM
Kota: Three girls did a scandal with a businessman in a car, now...

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के कोटा शहर में लूट का एक मामला सामने आया है। आपको जानकर हैरानी होगी कि ये लूट तीन लड़कियों ने की है। तीनों ने एक करोड़पति कारोबारी को अपना शिकार बनाया है। इस कारोबारी से पहले एक लडक़ी ने फेसबुक के माध्यम से दोस्ती की थी। पुलिस ने इस मामले में तीन लड़कियों सहित आठ लोगों को गिरफ्तार किया है। 

इस संबंध में कारोबारी ने 14 जुलाई को मामला दर्ज करवाया था। कारोबारी ने पुलिस को बताया था कि फेसबुक पर स्नेहा अग्रवाल के नाम से एक लडक़ी से बात हुई। लडक़ी ने 13 जुलाई को उसे मिलने बुलाया।

इसके बाद वह अपनी कार से वहां पहुंच गया। यहां से लडक़ी ने कार में बैठकर उसे मुकुंद विहार रोड पर चलने को बोला। वहां पर पहले से ही इंतजार कर रही दो सहेलियां भी कार में बैठ गई। इसके बाद चारों एक सुनसान जगह पर कार रोककर आपस में बातचीत करने लगे। इसी दौरान वहां पर पांच लडक़े आ गए। इसके बाद सभी ने कारोबारी से मोबाइल फोन, कैश और सोने की अंगूठियां छीन ली। वहीं सभी ने कारोबारी के घर से लाखों रुपए और मंगवा लिए। इसके बाद सभी लोग कारोबारी को छोडक़र वहां से भाग गए। बाद में कारोबारी ने पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया। 

PC: uttranews
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.