- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। हरियाणा में 2024 में विधानसभा चुनाव है और आम आदमी पार्टी वहां भी अपनी सियासी जमीन तलाशने में लगी है। पार्टी राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल को विश्वास है की दिल्ली और पंजाब में सरकार बनाने के बाद उनकी पार्टी हरियाणा में भी कमाल दिखा सकती है। ऐसे में आम आदमी पार्टी हरियाणा में बिजली आंदोलन शुरू कर दिया है।
रविवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री और पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने पंजाब के सीएम भगवंत मान के साथ पंचकूला में इसकी शुरूआत की। उन्होंने कहा की पंजाब और दिल्ली में फ्री बिजली मिल रही है तो हरियाणा के लोगों को भी इसका लाभ मिलना चाहिए।
केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में भी चुनाव से पहले बिजली के मुद्दे पर लड़े थे, परिणाम आपके सामने है। पंजाब में भी बिजली आंदोलन के साथ ही चुनाव लड़े आप की सरकार बनाई। केजरीवाल ने कार्यकर्ताओं से कहा कि दिल्ली, पंजाब के बाद हरियाणा में भी इसी फार्मूले के साथ चुनाव लड़ा जाएगा।
pc- mint