- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। कर्नाटक के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस को पूर्ण बहुमत मिल चुका है और अब बारी सरकार बनाने की है। कांग्रेस को यहां 224 विधानसभा सीट वाले राज्य में 135 सीटें मिली है। जिसके बाद कांग्रेस में एक अलग तरह का महौल है। इस जीत के साथ ही कांग्रेस में एक बार फिर से दम आ गया है।
वही कर्नाटक में सीएम पद को लेकर चर्चा तेज हो गई है औ मंथन शुरू हो गया है, फिलहाल, कर्नाटक के सीएम पद की रेस में सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार सबसे आगे चल रहे हैं। डी के शिवकुमार कर्नाटक के प्रदेश अध्यक्ष हैं तो वहीं पूर्व सीएम सिद्धारमैया कर्नाटक के बड़े नेता माने जाते हैं।
कर्नाटक के नए मुख्यमंत्री के नाम को लेकर विधायक दल की बैठक भी हो चुकी है। इस बैठक में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष खरगे भी मौजूद रहे। वहीं मल्लिकार्जुन खरगे दिल्ली में आज राहुल गांधी और सोनिया गांधी से मुलाकात कर सकते है। चर्चा ये भी है की 18 मई को शपथ ग्रहण समारोह हो सकता है।
pc- abp news