- SHARE
-
जयपुर। राजस्थान में आज विधानसभा चुनाव के लिए आचार संहिता लग जाएगी। इससे पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रविवार को एक ही दिन में कई बड़े प्रस्तावों को मंजूरी दी है। अशोक गहलोत ने जयपुर में सैनिक कल्याण भवन के निर्माण के लिए 1 करोड़ रुपए के वित्तीय प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की है।
वहीं प्राकृतिक आपदाओं में होने वाले फसलों के नुकसान के लिए किसानों को एसडीआरएफ नॉम्र्स के तहत तत्काल सहायता उपलब्ध कराने के लिए 1 हजार 125 करोड़ रूपए के वित्तीय प्रस्ताव को स्वीकृति दी है।
वहीं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने विविध श्रेणी के 510 विद्यालयों को राजकीय महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में रूपान्तरित करने एवं 47 उच्च प्राथमिक विद्यालयों को उच्च माध्यमिक विद्यालयों में क्रमोन्नत करने की स्वीकृति प्रदान की है। विद्यालयों को क्रमोन्नत किए जाने से 611 नवीन पदों का सृजन भी किया जाएगा। इसके अलावा भी अशोक गहलोत ने कई बड़े प्रस्तावों की स्वीकृति दी है।
PC: tribuneindia