- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के जोधपुर जिले से अब एक चौंकाने वाला मामला प्रकाश में आया है। यहां पर एक ट्रैफिक पुलिस के एएसआई पर एक युवती द्वारा गंभीर आरोप लगाए गए हैं। खबरों के अनुसार, युवती ने एएसआई पर नशे में उससे बिना हेलमेट चालान की बात कह कर पांच हजार रुपए की मांगने का आरोप लगाया है। युवती ने बताया कि एएसआई ने उसका हाथ पकड़ लिया।
खबरों के अनुसार, जोधपुर के रातानाडा थाना इलाके में सरदारपुरा निवासी युवती का ब्यूटी पार्लर है। युवती 15 जुलाई की रात काम खत्कर कर बिना हेलमेट स्कूटी से घर आ रही थी। यातायात पुलिस एएसआई ने अपनी बाइक स्कूटी के आगे लगा दी। इस पर पुलिस कर्मी ने हेलमेट नहीं पहनने पर युवती से पांच हजार रुपए मांगे।
पैसे नहीं देने पर स्कूटी की चाबी मांगी। युवती ने चाबी नहीं दी तो पुलिस कर्मी ने युवती का हाथ पकड़ लिया। इसके बाद भीड़ जमा होने पर एएसआई युवती की स्कूटी को पीछे से टक्कर मार वहां से चला गया। पुलिस के अनुसार, आरोपी एएसआई को सस्पेंड कर दिया गया है।
PC: blog.ipleaders
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें