- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। झारखंड के देवघर से अब एक युवती से बदमाश द्वारा सरेआम आईफोन छीनकर फरार होने का मामला प्रकाश में आया है। पीडि़त युवती ने इस संबंध में पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया है। युवती की शिकायत पर पुलिस ने बताया कि युवती अंबेडकर चौक के पास किराए के मकान में रहती है।
प्राइवेट जॉब कर रही युवती काम से बरमसिया गई थी। अंबेडकर चौक एक बदमाश अचानक उसके हाथ से आईफोन छीनकर बाइक से फरार हो गया। इस दौरान युवती ने वहां पर मौजूद लोगों से मदद की गुहार लगाई, लेकिन किसी ने भी बदमाश को पकडऩे का प्रयास नहीं किया।
पुलिस ने इस संबंध में मामाला दर्ज कर अपनी जांच शुरू कर दी है। आपको बात दें कि 1 जनवरी 2025 से लेकर अब तक नगर थाना क्षेत्र में कुल 70 मोबाइल और आईफोन की चोरी और छिनने की घटनाएं सामने आ चुके हैं। इस प्रकार के मामलों के लगातार बढऩे से पुलिस की कार्यप्रणाली को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं।
PC: aajtak
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें