- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) की ओर से संयुक्त प्रवेश परीक्षा-मुख्य (जेईई-मेन) का परिणाम बुधवार देर रात घोषित कर दिया गया है। एनटीए की ओर से दूसरे सत्र की जेईई मेन परीक्षा के परिणाम में 56 छात्रों को 100 पर्सेंटाइल मिला है।
100 पर्सेंटाइल पाने वालों में राजस्थान के भी पांच छात्र शामिल हैं। 56 छात्रों की इस सूची में दो लड़कियां भी शामिल हैं। ये दिल्ली की शायना सिन्हा और दूसरी कर्नाटक की सान्वी जैन हैं। पश्चिम बंगाल की भूमिका साहा थर्ड जेंडर वर्ग में 56.6784820 पर्सेंटाइल हासिल करने में सफल रही है। संयुक्त प्रवेश परीक्षा-मुख्य (जेईई-मेन) का परिणाम आप आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.ac.in के माध्यम से देख सकते हैं।
एनटीए की ओर से जनवरी व अप्रैल सत्र के पेपर 1 (बीई / बीटेक) का कंबाइंड परिणाम घोषित किया गाय है। तेलंगान के 15 परीक्षार्थियों ने 100 परसेंटाइल स्कोर हासिल किया है। वहीं इस लिस्ट में आंध्र प्रदेश और महाराष्ट्र से सात-सात और राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के परीक्षार्थी शामिल हैं।
PC: amarujala
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें