- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान की राजधानी जयपुर भांकरोटा इलाके में केमिकल से भरे टैंकर में ब्लास्ट होने से कई लोगों की मौत हो गई है। वहीं बड़ी संख्या में घायल लोगों को सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। इस हादसे पर पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और अशोक गहलोत ने भी दुख प्रकट किया है। दोनों ने हादसे को लेकर सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी प्रतिक्रिया दी है।
पूर्व सीएम ने आज एक्स के माध्यम से कहा कि जयपुर के भांकरोटा इलाके में केमिकल से भरे टैंकर में ब्लास्ट होने से 4 लोगों की मृत्यु और 30 से अधिक लोगों के घायल होने का समाचार अत्यंत हृदयविदारक है। मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं और मैं इस कठिन घड़ी में ईश्वर से घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य-लाभ प्रदान करने की कामना करती हूं।
वहीं पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने एक्स के माध्यम से कहा कि जयपुर-अजमेर नेशनल हाईवे पर पेट्रोल पंप एवं केमिकल टैंकर में आग लगने की घटना बेहद चिंतजानक है। इस हादसे में कई लोगों के हताहत होने की खबर आ रही है। मैं ईश्वर से सभी घायलों के जल्द स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करता हूं।
PC: rajasthan.ndtv
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें