- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। जब जिंदगी में कुछ कर गुजरने की चाह व फितूर चढ़ता है और व्यक्ति ईमानदारी के साथ उस लक्ष्य के लिए मेहनत करता है तो सफलता मिलना तय है। कुछ ऐसा ही किया जयपुर से सन 2004 में ब्रिटेन पढ़ने गए ध्रुव तोमर ने। हाल ही में ब्रिटेन में हुए स्थानीय परिषदों के चुनावों में उन्होंने ब्रिटेन के स्लो सेंट्रल काउंसलर्स से अपनी जीत दर्ज की है।
उन्होने इस सीट पर पिछले 36 सालों से चल रहे लेबर पार्टी के कब्जे को तोड़ा और प्रधानमंत्री ऋषि सुनक की सत्तारूढ कंजर्वेटिव पार्टी के उम्मीदवार के रूप में अपनी जीत हासिल की। उन्हें कुल 539 वोट प्राप्त हुए। उल्लेखनीय है कि ध्रुव ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा जयपुर के टैगोर स्कूल से प्राप्त की थी। उसके बाद अपनी आगे की पढ़ाई के लिए लंदन गए। वहां रहकर उन्होंने 2004 में होटल मेनेजमेंट में डिप्लोमा लिया।
सन 2010 में उन्होंने एक ब्रिटिश लड़की से शादी की, जिनसे उन्हें चार बच्चे हैं। जयपुर के श्याम नगर निवासी धु्रव के पिता का जयपुर में जयंती बाजार में स्वयं का व्यवसाय है और माता स्कूल टीचर से सेवानिवृत हैं। ध्रुव के भाई रौनक तोमर भी ब्रिटेन में ही रहते हैं।