Jaipur: खाचरियावास ने भजनलाल सरकार पर साधा निशाना, बोल दी है ये बड़ी बात

Hanuman | Wednesday, 09 Apr 2025 04:07:53 PM
Jaipur:  Khachariyawas targeted Bhajanlal government, said this big thing

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में पूर्ववर्ती अशोक गहलोत सरकार में मंत्री रहे प्रताप सिंह खाचरियावास ने राजधानी जयपुर के खातीपुरा में दुकाने तोडऩे को लेकर भजनलाल सरकार पर निशाना साधा है। कांग्रेस नेता प्रताप खाचरियावास ने इस संबंध में आज सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी प्रतिक्रिया दी है।

उन्होंने इस संबंध में ट्वीट किया कि मुआवजा दिए बिना भाजपा सरकार खातीपुरा में तानाशाही पुलिस और डंडे की ताकत से दुकानें तोड़ रही है। सीएम भजनलाल, पुनर्वास किए बिना, मुआवजा दिए बगैर तोड़-फोड़ गैरकानूनी है। पिछले 6 महीने से भाजपा सरकार के विधायक, मंत्री और नेता जनता को झूठा दिलासा देते रहे हैं।

दुकानदारों ने तोडऩे वालो पर भरोसा कर लिया। आज से 24-25 वर्ष पूर्व इन्हीं दुकानों को ऑपरेशन पिंक में सरकार से लड़ कर मैंने ही बचाया था। पता नहीं हमारे जयपुर वालो को क्या हो गया है।  कातिलों पर भरोसा कर रहे हैं, इनके रोजगार का कत्ल हो रहा है, रोटी छिन्न रही है। प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि बिना पुनर्वास किए बिना मुआवजा दिए बगैर दुकानों को तोडऩा गलत है। 

PC:  jansatta
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.