- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। जयपुर के जवाहर कला केंद्र में लक्ष्मी नारायण नृत्याश्रम की और से कथक रस वर्षा कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम का आयोजन 10 अगस्त को होगा और इसका समय शाम 6 बजे होगा। कार्यक्रम जयपुर के जवाहर कला केंद्र के रंगायन सभागार में होगा।
इस बारे में जानकारी देते हुए नृत्य गुरू नमिता कौशल ने बताया की कार्यक्रम गुरूवार 10 अगस्त को शाम 6 बजे से होगा। इस कार्यक्रम में शास्त्रीय कथक नृत्य, गायन और तबला वादन की प्रस्तुति होगी। जानकारी के अनुसार इस कार्यक्रम में करीब 70 से 80 विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी।
यह कार्यक्रम लक्ष्मी नारायण नृत्याश्रम संस्था द्वारा किया जा रहा है जो पिछले 28 वर्षाे से संगीत एवं नृत्य के क्षेत्र में कार्यरत है। इस नृत्याश्रम संस्था द्वारा विद्यार्थियों में कौशल विकास के साथ साथ भारतीय संस्कृति की जानकारी प्रदान की जाती है।