- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में आज 13 लोकसभा सीटों के लिए मतदान हो रहा हैं। मतदान के बीच ही राजधानी जयपुर से एक बड़ी खबर आई है। खबर ये है कि आज दोपहर बाद राजधानी जयपुर के एयरपोर्ट पर बम होने की सूचना मिलने से हडक़ंप मच गया।
खबरों के अनुसार, जयपुर एयरपोर्ट पर इस प्रकार की जानकारी मिलने के बाद तुरंत जांच एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं। एजेंसियां की ओर से अभी जयपुर एयरपोर्ट पर जांच की जा रही है। खबरों के अनुसार, आज जयपुर एयरपोर्ट पर एक ईमेल के माध्यम से बम होने की जानकारी मिली थी। जिसके बाद तुरंत जांच एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं।
आरोपी ने खुद के बेंगलुरु में होने की जानकारी दी है। इसके बाद जांच अधिकारियों द्वारा कर्नाटक पुलिस से भी संबंध में संपर्क साधने का प्रयास किया जा रहा है। गौरतलब है कि इससे पहले भी राजस्थान की राजधानी के एयरपोर्ट पर बम होने की सूचना मिल चुकी है। उस समय ये सूचना गलत निकली थी।
PC: patrika
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें