- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। जयपुर हेरिटेज मेयर मुनेश गुर्जर की परेशानियां बढ़ती नजर आ रही हैं। प्रदेश की भजनलाल सरकार की ओर से अब बड़ा कदम उठाते हुए मेयर मुनेश गुर्जर के खिलाफ अभियोजन स्वीकृति दे दी गई है।
खबरों के अनुसार, एसीबी की ओर से प्रकरण दर्ज करके कोर्ट में चालान पेश किया जाएगा। इसी कारण जयपुर हेरिटेज मेयर मुनेश गुर्जर को अपना पद छोडऩा पड़ सकता है। खबरों की मानें तो अब मुनेश गुर्जर की गिरफ्तारी भी हो सकती है। वहीं खबरें यहां तक है कि कांग्रेस और भाजपा पार्षदों द्वारा मेयर मुनेश गुर्जर को हटाकर नए मेयर को लाने की तैयारियां शुरू की जा चुकी है।
आपको बता दें कि एसीबी ने गत वर्ष अगस्त में मेयर मुनेश गुर्जर के घर छापा मारा था। मेयर के पति सुशील गुर्जर को दो लाख रुपए कि रिश्वत मांगने के आरोप में हिरासत में लिया गया था। उन पर पट्टे जारी करवाने के लिए दो दलालों के जरिए रिश्वत मांगी मांगने का आरोप लगा था।
PC: zeenews.india
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें