- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान की राजधानी जयपुर में आज सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ है। आज सुबह अजमेर रोड पर डी क्लोथन के पास दो ट्रकों में टक्कर हो गई, जिसके बाद सीएनजी टैंक में जोरदार धमाका हुआ। इससे 42 लोग झुलस गए हैं। इस हादसे से 11 लोगों के जिंदा जलने की खबर भी सामने आई है। जयपुर में हुए इस हादसे पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने दुख प्रकट किया है। भजनलाल सरकार ने इस हादसे के मृतकों के परिवार को 5 लाख रुपए तथा घायलों को 1 लाख रुपए की आर्थिक सहायता राशि देने का निर्णय लिया गया है।
सीएम भजनलाल ने सोशल मीडिया के माध्यम इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने एक्स के माध्यम से कहा कि जयपुर-अजमेर राष्ट्रीय राजमार्ग पर गैस टैंकर में आग लगने की घटना में हुई जनहानि अत्यंत दु:खद एवं हृदयविदारक है।
अथाह शोक की इस घड़ी में हमारी सरकार द्वारा मृतकों के परिवार को 5 लाख रुपए तथा घायलों को 1 लाख रुपए की आर्थिक सहायता राशि देने का निर्णय लिया गया है। इसके अतिरिक्त, घायलों के समुचित और त्वरित उपचार को सुनिश्चित करने हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।
PC: dipr.rajasthan
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें