जयपुर में शुरू हुई ‘हैलो बाइक टैक्सी’

Samachar Jagat | Saturday, 13 Aug 2016 04:04:30 PM
Jaipur began

जयपुर। निर्बाध सोल्यूशंस ने जयपुर में पहली बार एक नई अवधारणा पेश करते हुए ‘हैलो बाइक टैक्सी’ सेवा शुरू की है, कंपनी ने इसके प्रथम चरण में 30 मोटर साइकिल रोड पर उतारी है जो यहां के वासियों को सुबह 6 बजे से रात 11 बजे तक अपनी सेवा उपलब्ध कराएगी।

 टैक्सी के प्रवर्तक रविकांत शर्मा ने बताया कि इस हैलो बाइक का किराया ऑटो व कैब से सस्ता होगा। बाइक चलाने वाले कंपनी से प्रशिक्षित होंगे। 

उन्होंने बताया कि शुरुआत में यह सेवा रेलवे स्टेशन, बस स्टैण्ड, एयरपोर्ट तथा शहर के प्रमुख स्थानों पर सुलभ होगी। बाइक पर कॉमर्शियल नम्बर और ड्राइवर ड्रेस कोड में होगा।

 रविकांत ने बताया कि जयपुर के बाद यह सेवा उदयपुर, जोधपुर, कोटा और अजमेर में भी शुरु की जाएगी।



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.