जयपुर। निर्बाध सोल्यूशंस ने जयपुर में पहली बार एक नई अवधारणा पेश करते हुए ‘हैलो बाइक टैक्सी’ सेवा शुरू की है, कंपनी ने इसके प्रथम चरण में 30 मोटर साइकिल रोड पर उतारी है जो यहां के वासियों को सुबह 6 बजे से रात 11 बजे तक अपनी सेवा उपलब्ध कराएगी।
टैक्सी के प्रवर्तक रविकांत शर्मा ने बताया कि इस हैलो बाइक का किराया ऑटो व कैब से सस्ता होगा। बाइक चलाने वाले कंपनी से प्रशिक्षित होंगे।
उन्होंने बताया कि शुरुआत में यह सेवा रेलवे स्टेशन, बस स्टैण्ड, एयरपोर्ट तथा शहर के प्रमुख स्थानों पर सुलभ होगी। बाइक पर कॉमर्शियल नम्बर और ड्राइवर ड्रेस कोड में होगा।
रविकांत ने बताया कि जयपुर के बाद यह सेवा उदयपुर, जोधपुर, कोटा और अजमेर में भी शुरु की जाएगी।