मध्यप्रदेश को कट्टरपंथी ताकतों से मुक्त कराना पुलिस प्रशासन का दायित्व : Kamal Nath

varsha | Monday, 15 May 2023 02:48:19 PM
It is the responsibility of the police administration to free Madhya Pradesh from radical forces: Kamal Nath

भोपाल। मध्यप्रदेश में पिछले सप्ताह कट्टरपंथी संगठन हिज्म-उत-तहरीर के आतंकवादियों के आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) के हत्थे चढ़ने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आज कहा कि यदि प्रदेश में कSरवादी संगठनों की घुसपैठ हुई है तो यह पुलिस प्रशासन का दायित्व होना चाहिए कि वे प्रदेश को ऐसी शक्तियों से मुक्त करें।

श्री कमलनाथ ने प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में संवाददाताओं से चर्चा के दौरान कहा कि यदि प्रदेश में कSरवादी संगठनों की घुसपैठ हुई है तो यह पुलिस प्रशासन का दायित्व होना चाहिए कि वे प्रदेश को ऐसी शक्तियों से मुक्त करें।

'द केरल स्टोरी’फिल्म के संदर्भ में श्री कमलनाथ ने कहा कि उन्होंने वह फिल्म नहीं देखी और ना ही इस विषय में ज्यादा जानकारी है। हालांकि उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी धार्मिक मुद्दों को राजनीतिक मंच पर ला कर अपने कार्यकाल का हिसाब नहीं दे रही। 

Pc;ThePrint



 


Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.