- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इन्दिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना को लेकर प्रदेश की भजनलाल सरकार पर निशाना साधा है। अशोक गहलोत ने सोशल मीडिया के माध्यम से इस संबंध में अपनी बात ही है।
उन्होंने एक्स पर एक खबर को पोस्ट करते हुए कहा कि शहरों में रहने वाले जरूरतमंद परिवारों के लिए 125 दिन का रोजगार देने के उद्देश्य से हमारी सरकार ने इन्दिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना शुरू की थी। इस योजना में 5 लाख से अधिक परिवार पंजीकृत हैं। महंगाई के इस दौर में आजीविका देने वाली ऐसी योजना पर ब्रेक लगाया उचित नहीं है।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को देखना चाहिए कि आखिर कौन इन जनहित की योजनाओं को अटकाकर जनता के लिए अनावश्यक परेशानियां पैदा कर रहा है। इस तरह के नकारात्मक निर्णयों का जवाब जनता ने लोकसभा चुनाव में दिया है। यदि हमारी योजनाओं को ऐसे ही रोका गया तो 5 विधानसभाओं के उपचुनाव में भी जनता कड़ा जवाब देगी।
PC: deccanherald
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें