- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में मतदान को लेकर हो रहे प्रचार के बीच कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने प्रदेश की भजनलाल सरकार में कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा को लेकर बड़ा बयान देकर भाजपा में खलबली मचा दी है।
राजस्थान की टोंक सवाई माधोपुर लोकसभा सीट पर कांग्रेसी प्रत्याशी हरीश मीणा के पक्ष में रविवार को मालपुरा में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि किरोड़ी लाल जी 10-5 दिन के बीजेपी के मेहमान है। इसके बाद वह भी कांग्रेस में नजर आएंगे। डोटासरा के इस बयान से प्रदेश भाजपा में सियासत में हलचल मच गई है। उनके इस बयान को लेकर कई प्रकार के कयास लगाए जा रहे हैं।
कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल की ओर से मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को ईआरसीपी योजना के घोटाले को लेकर लिखे पत्र को लेकर गोविंद सिंड डोटासरा ने ये बड़ा बयान दिया है। किरोड़ी लाल ने इस पत्र के माध्यम से पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना योजना में जल संसाधन विभाग पर 35 करोड़ रुपए का घोटाला करने का गंभीर आरोप लगाया है।
PC: Rajasthan.ndtv
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें