- SHARE
-
जयपुर। स्कूल में दोस्तों के साथ बैठ कर टिफ़िन शेयर करना, टीचर की डांट खाने पर भी दोस्तों के साथ हंसना, अपनी फेवरेट टीचर से मिली तारीफ़ हो या फिर मैथ्स पीरियड में दोस्त को होमवर्क कॉपी करवाना जैसी बचपन की कुछ खूबसूरत यादें एक बार फिर जीवित हो उठी।
कुछ ऐसा ही नजारा था इंडिया इंटरनेशनल स्कूल के 2000 बैच के एलुम्नाई स्टूडेंट्स के तीन दिवसीय पुनर्मिलन कार्यक्रम का। केके रॉयल होटल एंड कन्वेंशन सेंटर में आयोजित हुए इस कार्यक्रम में देश और विदेश से छात्र और शिक्षक शामिल हुए। जिसमें जापान, ऑस्ट्रेलिया, यूके और यूएसए जैसे देशों से भी पूर्व छात्र अपने सुनहरें पलों को फिर एक बार याद करने इस खास मौके पर पहुंचे।
कार्यक्रम का कुशल प्रबंधन स्कूल की प्रेसिडेंट वत्सला सिंह की अगुवाई और सचिव महिमा मेरानी के द्वारा किया गया। इस मीट को और खास बनाने के लिए स्टूडेंट्स ने पूरी जिम्मेदारी लेते हुए आयोजन की सभी तैयारियां की और अपने पसंदीदा टीचर्स को व्यक्तिगत रूप से उनके घर जाकर निमंत्रण दिया। जिसमें अभिषेक सरावगी, अमितेश तालुका, अभिषेक शर्मा, कृष्णजीत सिंह कलसी, अनिरुद्ध शर्मा, अभिषेक खंडेलवाल, अंकित फतेहपुरिया, आदित्य अग्रवाल, ज्योति स्वरूप अग्रवाल, रित्तिका वालिया और गौरव शर्मा के प्रयासों से कार्यक्रम सफल हुआ।
मस्ती मजाक के बीच यादों का पिटारा खुल गया, तो सभी पास्ट स्टूडेंट्स ने अपनी-अपनी भीनी यादों को ताज़ा किया। जहां स्टूडेंट्स ने टीचर्स के साथ कई किस्से साझा किए। कार्यक्रम के चलते टीचर्स स्टूडेंट्स के रिश्ते में सम्मान के साथ प्रेम का रंग भी घुल गया। दिन का अंत सांस्कृतिक प्रस्तुतियां और गाला डिनर के साथ हुआ। इस दौरान वत्सला सिंह ने स्टूडेंट्स के साथ फिर से पुराने दौर को याद करते हुए कहा कि यह ये पुनर्मिलन केवल एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि हमारे स्कूल परिवार का एक अनमोल उत्सव है। वहीं, महिमा मेरानी ने कहा कि हमारा उद्देश्य केवल पुराने दोस्तों को जोड़ना नहीं, बल्कि शिक्षकों और छात्रों के बीच एक नई ऊर्जा का संचार करना था। यह देखकर गर्व होता है कि हमारे छात्र न केवल अपने क्षेत्रों में सफल हैं, बल्कि अपने रिश्तों और परंपराओं को भी सम्मान देते हैं।