- SHARE
-
गौड सनाढ्य ब्राह्मण सभा जिला दौसा का चाणक्य छात्रावास में दो दिवसीय भगवान श्री परशुराम महोत्सव 22 अप्रैल से होगा शुरू
दौसा । गौड सनाढ्य ब्राह्मण सभा जिला दौसा के चाणक्य छात्रावास में दो दिवसीय भगवान श्री परशुराम महोत्सव 22 और 23 अप्रैल को जिलाअध्यक्ष वैध लक्ष्मीकांत शर्मा (सिंघवाड़ा) के नेतृत्व में बहुत ही धूमधाम से मनाया जाएगा । मीडिया प्रभारी योगेन्द्र शर्मा ने बताया कि इस अवसर पर जिला चिकित्सालय के पीछे रलावता रोड पर स्थित ब्राह्मण समाज के चाणक्य छात्रावास में स्थापित भगवान श्री परशुराम जी के मंदिर में 22 अप्रैल को प्रकांड विद्वानों के सानिध्य में विशेष पूजा-अर्चना, यज्ञ और हवन के उपरांत महाआरती होगी। वहीं सभा की जिले में स्थापित सभी ब्लॉक एवं तहसील इकाइयां अपनी कार्यकारिणी के साथ परशुराम जयंती मनाकर प्रसाद वितरण करेंगे । इसके अलावा 23 अप्रेल रविवार को भगवान श्री परशुराम जी की विशाल शोभायात्रा एवं कलश यात्रा का आयोजन जिला स्तर पर किया जाएगा । जिसमे जिले के सभी ब्राह्मण पुरुष और महिलाएं बड़ी तादाद में हिस्सा लेंगे । महिलाओं की कलश यात्रा एवं शोभायात्रा का रुटचार्ट परशुराम धर्मशाला से चाणक्य छात्रावास तक होगा। ब्राह्मण समाज की इस विशाल परशुराम भगवान की यात्रा का दौसा शहर के विभिन्न स्थानों पर स्वागत किया जाएगा ।