Haryana सरकार ने छात्रों की वापसी के किए पुख्ता इंतजाम

varsha | Tuesday, 09 May 2023 02:44:10 PM
Haryana government made concrete arrangements for the return of students

चंडीगढ़। हरियाणा सरकार ने मणिपुर में हिसा फैलने के बाद वहां पढ़ाई कर रहे प्रदेश के विद्यार्थियों की सकुशल वापसी के लिए पुख्ता इंतजाम किए हैं जिसके मद्देनजर विद्यार्थियों का सकुशल अपने घर लौटना शुरू हो गया है।

सोमवार देर रात पांच विद्यार्थियों का पहला बैच दिल्ली पहुंचा। इन विद्यार्थियों ने दिल्ली हवाई अड्डे पर उतरते ही सकुशल घर वापसी के लिए हरियाणा सरकार का आभार जताया। विद्यार्थी बोले,''थैंक यू हरियाणा सरकार, सुरक्षित घर पहुँचाने के लिए ।’’मणिपुर से लौटे हरियाणा के विद्यार्थियों के पहले बैच में महेंद्रगढè के कमलकांत, जींद की ऋतु, पलवल की शिवानी, सिरसा से नेहा और रोहतक से सागर कुंडू शामिल थे।

दिल्ली हवाई अड्डे पर मीडिया प्रतिनिधियों से बातचीत करते हुए इन विद्यार्थियों ने कहा कि उन्हें मणिपुर से हरियाणा वापस लाने के समस्त प्रबंध और उनकी हवाई जहाज की टिकट का इंतजाम भी प्रदेश सरकार ने किया है।विद्यार्थियों ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खSर का आभार जताया है।हरियाणा सरकार ने मणिपुर में पढè रहे प्रदेश के विद्यार्थियों की सूची भी तैयार कर ली है।

अभी तक प्राप्त सूचना के अनुसार 16 विद्यार्थी मणिपुर में विभिन्न संस्थानों में हैं जिनमें से पांच विद्यार्थियों का दल सकुशल प्रदेश वापस पहुंच चुका है और दूसरा दल मंगलवार को वहां से रवाना होगा।गौरतलब है कि मणिपुर के आदिवासी और बहुसंख्यक मैतेई समुदाय के गत सप्ताह भड़की हिसा के बाद अब तक 6० लोग मारे गए हैं। इसके बाद हिसा प्रभावित इलाकों में कफ्र्यू लागू है। हिसा के कारण हजारों लोग पलायन कर गये हैं। 

Pc:Punjab Kesari



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.