जयपुर। अखिल भारतीय हरियाणा गौड़ ब्राह्मण महासभा की ओर से अक्षय तृतिया 28 अप्रेल को सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें 27 जोड़ों का रिति-रिवाज के साथ विवाह संपन्न कराया जाएगा।
विवाह के लिए प्रत्येक जोड़े से 1100 रुपए पंजीयन शुल्क लिया गया गया है। समाज बंधुओं और भामाशाहों की ओर से जोड़ो को टीवी, फ्रीज, कुलर, पंखा, सोने-चांदी के आभूषण सहित 85 आईटम उपहार स्वरूप दिए जाएंगे। दो दिवसीय इस विशाल सामूहिक विवाह समारोह में लगभग 20 हजार समाज बंधु भाग लेंगे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं दौसा विधायक शंकर शर्मा करेंगे। अखिल भारतीय हरियाणा गौड़ ब्राह्मण महासभा के अध्यक्ष शंकर शर्मा ने बताया कि महासभा की ओर से हरियाणा गौड़ ब्राह्मण समाज के लिए सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन हरियाणा गौड़ ब्राह्मण धर्मशाला सिद्धपीठ बैनाड़ाधाम बस्सी में आयोजन होगा। -पंकज शर्मा