इन लोगों के खिलाफ कठोरतम कानूनी कार्रवाई चाहते हैं Hanuman Beniwal, बोल दी है ये बात

Hanuman | Saturday, 12 Oct 2024 08:12:35 AM
Hanuman Beniwal wants strict legal action against these people, he has said this

इंटरनेट डेस्क। नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने अब जोधपुर जिले के बावड़ी कस्बे में गेनाराम खुडख़ुड़ीया की गोली मारकर की गई हत्या के आरोपियों के खिलाफ कठोरतम कानूनी कार्रवाई करने को कहा है। इस संबंध में उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी बात कही है। 

आरएलपी सांसद हनुमान बेनीवाल ने इस संबंघ में सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी बात ही है। उन्होंने इस संबंध में ट्वीट किया कि जोधपुर जिले के बावड़ी कस्बे में गेनाराम खुडख़ुड़ीया की गोली मारकर की गई हत्या के मामले को लेकर मैंने राजस्थान पुलिस के महानिदेशक (डीजीपी) तथा जोधपुर (ग्रामीण) के पुलिस अधीक्षक से दूरभाष पर वार्ता करके हत्या में संलिप्त सभी आरोपियों की गिरफ्तारी करके तथा मामले का गहनता से अनुसंधान करके दोषियों के खिलाफ कठोरतम कानूनी कार्रवाई करने को कहा है। 

वहीं हनुमान बेनीवाल ने एक अन्य ट्वीट किया कि बाड़मेर जिले की चौहटन विधानसभा के गांव मीठी नाडी (धनाऊ) निवासी व भारतीय सेना में कार्यरत  दाऊ प्रजापत का कर्तव्य निर्वहन के दौरान आकस्मिक निधन हो जाना अत्यंत पीड़ादायक है।  परमात्मा दिवंगत सैनिक की आत्मा को शांति प्रदान करें ,मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ है। 

PC: x
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.