Hanuman Beniwal ने सीएम भजनलाल पर कसा तंज, कहा- जहां-जहां पैर पड़े भजन के, वहां-वहां...

Hanuman | Monday, 20 Jan 2025 12:59:15 PM
Hanuman Beniwal took a dig at CM Bhajan Lal

इंटरनेट डेस्क।  राजस्थान की नागौर लोकसभा सीट से सांसद हनुमान बनेवील ने अब प्रदेश के सीएम भजनलाल शर्मा पर तंज कसा है। प्रयागराज महाकुंभ मेला क्षेत्र में कई शिविरों में आग लगने की घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए हनुमान बेनीवाल ने सीएम भजनलाल को लेकर बड़ी बात कही है। 

आरएलपी सांसद हनुमान बेनीवाल ने इस संबंध में एक्स के माध्यम से कहा कि जहां - जहां पैर पड़े भजन के, वहां- वहां बंटाधार। प्रयागराज महाकुंभ मेला क्षेत्र में कई शिविरों में आग लगने की घटना दुर्भाग्यपूर्ण है, इसे संयोग कहें या दुर्योग, क्योंकि हम पहले ही कह चुके है कि जब भजनलाल राजस्थान के लिए अशुभ है तो उत्तरप्रदेश के लिए कैसे शुभ हो सकते है? मेरी देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से अपील है कि कुंभ क्षेत्र में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृति नहीं हो इसकी सुनिश्चितता की जाएं और इस अग्निकांड की उच्च स्तरीय जांच भी करवाई जाएं।  

चूंकि इस महाकुंभ के आयोजन में करोड़ों श्रद्धालुओं का आना -जाना लगा है ऐसे में इस तरह का अग्निकांड सुरक्षा से जुड़े उन तमाम दावों को फेल साबित कर रहा है जो कुंभ को लेकर यूपी के सीएम और मंत्रियों तथा बीजेपी के नेताओं ने किए। 

सीएम भजनलाल ने प्रयागराज महाकुंभ में त्रिवेणी संगम घाट पर किया था स्नान 
आपको बता दें कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने रविवार को उत्तरप्रदेश के प्रयागराज महाकुंभ में त्रिवेणी संगम घाट पर स्नान किया। उन्होंने सपरिवार मां गंगा की पूजा अर्चना कर देश और प्रदेश की सुख-समृद्धि की कामना की।  सीएम भजनलाल ने बोट से त्रिवेणी संगम का अवलोकन किया और बड़े संगम तट पर स्थित लेटे हनुमान जी के दर्शन भी किए। उन्होंने राजस्थान मण्डप में संत-महात्माओं का अभिनंदन कर उनका आशीर्वाद लिया।

PC: zeenews
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.