- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। आरएलपी सांसद हनुमान बेनीवाल ने अब विद्युत आपूर्ति को लेकर प्रदेश की भजनलाल सरकार पर निशाना साधा है। नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने इस संबंध में आज सोशल मीडिया के माध्यम से बड़ी बात कही है।
उन्होंने नागौर जिले के मेड़ता सिटी उपखंड में स्थित फालकी गांव में विद्युत आपूर्ति को लेकर ट्वीट किया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ऊर्जा से जुड़े कार्यक्रमों के लोकार्पण /शिलान्यास से जुड़े कार्यक्रमो में लंबे चौड़े भाषण दे रहें है, लेकिन नागौर जिले के मेड़ता सिटी उपखंड में स्थित फालकी गांव में 30 घंटों से विद्युत आपूर्ति बंद है, यह महज एक गांव का उदाहरण है। प्रदेश भर में विद्युत के यही हालात है।
हनुमान बेनीवाल ने आगे लिखा कि मैंने डिस्कॉम एसई को निर्देशित करके शीघ्रता से फालकी गांव में विद्युत आपूर्ति बहाल करने के निर्देश दिए है। कम वोल्टेज और अघेषित विद्युत कटौती से जुड़ी समस्या से राज्य की जनता जूझ रही है, मगर सरकार के पास इस समस्या का कोई स्थाई समाधान नहीं है।
PC: patrika
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें