Hanuman Beniwal ने अब भजनलाल सरकार को दे डाली ये ये चेतावनी, कहा- पुलिस यदि बलपूर्वक...

Hanuman | Friday, 15 Nov 2024 09:02:03 AM
Hanuman Beniwal has now given this warning to Bhajanlal government

इंटरनेट डेस्क। नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने राजस्थान की भजनलाल सरकार को एक चेतावनी दे डाली है। जोधपुर में हुए अनिता जाट के जघन्य हत्याकांड मामले की उन्होंने सीबीआई जांच करवाने की मांग की है।  

इस संबंध में आरएलपी सांसद हनुमान बेनीवाल ने गुरुवार को ट्वीट किया कि जोधपुर में हुए अनिता जाट के जघन्य हत्याकांड के मामले में कुड़ी भगतासनी स्थित वीर तेजाजी के मंदिर परिसर में दिवंगत अनिता के परिजन और समाज के लोग न्याय की मांग को लेकर धरने पर बैठे है और मुझे प्राप्त सूचना के अनुसार पुलिस के कई अधिकारी पुलिस बल के साथ मंदिर के बाहर खड़े है और आंदोलित परिजनों को वहां से हटाकर धरने को समाप्त करवाने को आतुर है।

पुलिस यदि बलपूर्वक तेजा मंदिर में प्रवेश करती है तो यह करोड़ों तेजा भक्तों का अपमान होगा और पुलिस के ऐसे कृत्य का मूंह तोड़ जवाब दिया जाएगा।  मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आपसे पूछना चाहता हूं कि एक महिला के टुकड़े करके हत्या कर दी जाती है, क्या पीडि़त परिवार को न्याय मांगने का हक आपकी भाजपा सरकार ने खत्म कर दिया?

जोधपुर पुलिस कमिश्नर के साथ संबंधित डीसीपी, एसीपी और एसएचओ को हटाने की मांग
इस पूरे मामले में पुलिस जो कहानी बयां कर रही है, सच्चाई उससे हटकर भी है। सत्ता के नजदीक बैठे कई सफेद पोश लोगो को बचाने के लिए पुलिस सरकार के दबाव में है मगर हम ऐसा होने नहीं देंगे। यदि प्रकरण की जांच सीबीआई से करवाने की सिफारिश नहीं की गई और जोधपुर पुलिस कमिश्नर के साथ संबंधित डीसीपी, एसीपी और एसएचओ को हटाया नहीं गया तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा। मैंने आरएलपी परिवार के सदस्यों को मौके पर जाने के लिए कहा है और शीघ्र ही मैं भी जोधपुर आऊंगा। 

PC: twitter
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.