- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने बीकानेर के रेंज आईजी, एसपी और जिला कलक्टर को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने इस संबंध में रविवार को सोशल मीडिया के माध्यम से बड़ी बात कही थी।
उन्होंने ट्वीट किया कि पांचू (बीकानेर) में शहीद रामस्वरूप जी कस्वा के अंतिम संस्कार के दौरान बीकानेर के रेंज आईजी, एसपी और जिला कलक्टर संवेदनहीन नजर आए।
चूंकि किसी भी दिवंगत व्यक्ति के अंतिम संस्कार में मुखाग्नि देने से पहले मोक्ष धाम में बैठने का रिवाज नहीं है जबकि यहां तो एक सैनिक का अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया जा रहा था, ऐसे में विशिष्ठ प्रोटोकॉल तय होने के बावजूद शहीद को मुखाग्नि देने से पहले ही आईपी, एसपी व कलक्टर कुर्सियों पर जाकर बैठ गए और मात्र 15 मिनट में वापस चले गए जबकि अंतिम संस्कार पूर्ण होने तक उनके रुकने का फर्ज था। इन अधिकारियों का यह कृत्य न केवल राज्य सरकार और केंद्र सरकार का अपमान है बल्कि शहादत का अपमान है।
PC: twitter
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें