Gwalior: शादी से चार दिन पहले ही पिता ने सभी के सामने अपनी ही बेटी के साथ कर दिया ऐसा, फिर...

Hanuman | Wednesday, 15 Jan 2025 03:07:48 PM
Gwalior: Four days before the wedding, the father did this to his own daughter in front of everyone, then...

इंटरनेट डेस्क। मध्य प्रदेश के ग्वालियर से हत्या का एक चौंकाने वाला मामला प्रकाश में आया है, जिसके बारे में जानकार आपके होश ही उड़ जाएंगे। यहां पर एक व्यक्ति ने शादी के चार दिन पहले ही अपन बेटी गोली मारकर हत्या कर दी।

खबरों के अनुसार, व्यक्ति ने कथित तौर पर भरी पंचायत और पुलिस अधिकारियों के सामने देसी बंदूक से गोली मारकर बेटी की हत्या कर। बताया जा रहा है कि  पिता के बेटी को गोली मारने के बाद कथित तौर पर चचेरे भाई ने और गोलियां चलाईं ताकि वह मर जाए। 

खबरों के अनुसार, लडक़ी किसी ओर से विवाह करना चाहती थी, इसी कारण पिता ने शादी के चार दिन पहले ही बेटी को गोली मार दी। बताया जा रहा है कि तनु गुर्जर ने अपनी पसंद के लडक़े से विवाह करने की इच्छा जातई थी। उसने अपने परिवार द्वारा तय की गई शादी का विरोध किया था। 
बताया जा रहा है कि हत्या की ये वारदात मंगलवार शाम करीब 9 बजे शहर के गोला का मंदिर इलाके में हुई थी। 

PC: aajtak
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.