Gujarat: युवक ने युवती से कर दी डिमांड, कहा- एक रात के लिए मेरे पास...

Hanuman | Saturday, 25 Jan 2025 01:03:19 PM
Gujarat: The young man made a demand to the girl, said- come to me for one night...

इंटरनेट डेस्क। गुजरात के अहमदाबाद से अब एक ऐसा मामला प्रकाश में आया है, जिसके बारे में जानकर आपके होश ही उड़ जाएंगे। यहां पर एक युवक ने युवती से ऐसी डिमांड कर दी जिसके बारे में जानकर आपके होश ही उड़ जाएंगे।  

खबरों के अनुसार, अहमदाबाद निवासी एक युवती की हाल ही में सगाई हुई थी। इसके बाद उसकी एक दोस्त ने उसके पास एक युवक की फोटो भिजवाई थी। बाद में युवती ने इस युवक से  फोन पर बात कर बोल दिया कि उसकी सगाई हो चुकी है और इस तरह बात न करे। इस पर युवक ने गुस्से में आकर एक चौंकाने वाली डिमांड कर दी है।

खबरों के अनुसार, अपने मंगेतर से कहो कि तुम्हें एक रात के लिए मेरे पास भेज दे, जिस पर लडक़ी ने फोन काट दिया। बाद में आरोपी युवक ने लडक़ी और उसके मंगेतर को फोन पर भी धमकाया।  पीडि़त युवती ने संबंध मं पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया है। इस पर पुलिस ने अपनी जांच शुरू कर दी है। 
खबरों के अनुसार, मूल रूप से साबरकांठा की रहने वाली 19 वर्षीय युवती इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रही है। लगभग पांच महीने पहले उसने सगाई की थी। अभी वह मंगेतर के साथ रह रही है। 

युवती की दोस्त ने कही थी ये बात
हाल ही में युवती की दोस्त ने उसे फोन किया था।  दोस्त ने एक युवक की फोटो भेजते हुए युवती को बोल दिया कि मैंने तुम्हारे लिए एक लडक़ा ढूंढा है। इसके बाद आरोपी युवक ने युवती को बोल दिया कि मैं तुम्हारे लिए अपना सरनेम भी बदलने के लिए तैयार हूं। 

PC: aajtak
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.