- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। गुजरात प्रदेश में बढ़ते क्राइम को रोकने और जेलों में बंद कैदियों के पास मोबाइल पहुंचने की घटनाओं से परेशान प्रदेश की सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। पुलिस ने साबरमती समेत गुजरात की 17 जेलों में शुक्रवार-शनिवार रात ताबड़तोड़ छापेमारी की। इस छापेमारी के बाद जेलों में हड़कंप मच गया।
जानकारी के अनुसार जेलों से कई मोबाइल फोन बरामद किए गए है। गृहमंत्री हर्ष संघवी ने कंट्रोल रूम से छापेमारी की लाइव निगरानी की। जानकारी के अनुसार साबरमती जेल में ही अतीक अहमद भी बंद है। रेड करने के पीछे का मकसद गैर-कानूनी काम को प्रकाश में लाना है।
जेल में बंद कैदियों के पास मोबाइल मिलने की सूचनाए प्रदेश के गृहमंत्री और पुलिस प्रशासन को बहुत समय से थी और ऐसे में पुलिस ने मौका देखकर इस कार्रवाई को अंजाम दिया है। जानकारी के मुताबिक, रातभर 1700 पुलिसकर्मियों ने साबरमती समेत गुजरात की 17 जेलों में रेड की है।