Gujarat: लग्जरी बस ने एसटी बस को मारी टक्कर,पांच की मौत, छह घायल

varsha | Wednesday, 10 May 2023 02:53:15 PM
Gujarat: Luxury bus collided with ST bus, five killed, six injured

गांधीनगर । गुजरात में गांधीनगर जिले के कलोल सिटी क्षेत्र में बुधवार को एक लग्जरी बस ने एसटी बस को टक्कर मार दी। हादसे में पांच लोगों की मौत हो गयी तथा छह अन्य लोग घायल हो गए।

पुलिस ने बताया कि महेसाणा-अहमदाबाद राजमार्ग पर अंबिका बस स्टैंड पर खड़ी अहमदाबाद की ओर जाने वाली एसटी बस को सुबह तेज रफ्तार एक बेकाबू निजी लग्जरी बस ने टक्कर मार दी। दुर्घटना में वहां खड़े यात्रियों में से पांच लोगों की मौत हो गयी तथा छह अन्य लोग घायल हो गए। मृतकों में चार पुरुष और एक महिला शामिल हैं।

घायलों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। मृतकों की पहचान सभी कलोल निवासी शारदाबेन रो जगरिया (50), बलवंतजी का ठाकोर (45), दिलीपसिह एम विहोल (48), पार्थ गु पटेल (21), सावन सु दर्जी (21) के रूप में की गयी है। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर कार्रवाई शुरू कर दी है। 

Pc:Divya Himachal



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.