Govind Singh Dotasra ने अब इस बात को लेकर भाजपा पर साधा निशाना, कहा-स्वार्थ की सियासत में...

Hanuman | Friday, 29 Nov 2024 12:40:06 PM
Govind Singh Dotasra now targeted BJP on this issue, said- in the politics of selfishness...

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने अब  पुलवामा के शहीद रोहिताश लांबा की वीरांगना को लेकर भाजपा को निशाने पर लिया है। राजस्थान के पूर्व शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने इस संबंध में सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी बात कही है। उन्होंने ट्वीट किया कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के समय भाजपा ने स्वार्थ की सियासत में शहीद के परिवारों को भी नहीं बख्शा। वीरांगनाओं को बहलाकर, फुसलाकर उन्हें सियासी मोहरा बनाया, जिसकी कीमत आज वो परिवार चुका रहे हैं।

भाजपा ने वीरांगनाओं को सियासी ढाल बनाकर ओछी राजनीति की
अशोक गहलोत सरकार में मंत्री रहे गोविंद सिंह डोटासरा ने आगे कहा कि भाजपा नेताओं ने नियम विरुद्ध वीरांगना का हक व अनुकंपा नौकरी देवर को देने की अनुचित मांग की। तत्कालीन कांग्रेस सरकार के खिलाफ माहौल बनाने के लिए वीरंगनाओं को उकसाया और सडक़ पर बैठाकर प्रदर्शन व तमाशा किया। डोटासरा ने कहा कि कांग्रेस सरकार कभी भी शहीद की पत्नी का हक आर्थिक अनुदान एवं नौकरी देवर को देने के पक्ष में नहीं रही, लेकिन भाजपा ने वीरांगनाओं को सियासी ढाल बनाकर ओछी राजनीति की।

क्या भाजपा नेता उसकी जिम्मेदारी लेंगे?
आज पुलवामा के शहीद रोहिताश लांबा की वीरांगना अपने देवर पर मारपीट और धोखाधड़ी का आरोप लगा रही हैं। वीरांगना किस तकलीफ से गुजर रही हैं, उसकी सुध लेने वाला कोई नहीं है। शहीद रोहिताश लांबा की वीरांगना के साथ जो धोखाधड़ी और अत्याचार हुआ, क्या भाजपा नेता उसकी जिम्मेदारी लेंगे?

PC:  livehindustan
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.