राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट  को लेकर Govind Dotasra ने दिया बड़ा बयान, भजनलाल सरकार से कर दी है ये मांग

Hanuman | Monday, 09 Dec 2024 03:50:37 PM
Govind Dotasra made a big statement regarding Rising Rajasthan Global Investment Summit, has made this demand from Bhajanlal government

इंटरनेट डेस्क। राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट आज से शुरू हो चुका है। इस तीन दिवसीय समिट का शुभारंभ पीएम मोदी ने किया है। जेईसीसी में आज से शुरू हुए इस समिट को लेकर राजस्थान कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है।

उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से इस समिट को लेकर बड़ी बात ही है। उन्होंने एक्स के माध्यम से आज कहा कि राजस्थान पधारे समस्त निवेशकों का अभिनंदन एवं सरकार को राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट के लिए शुभकामनाएं। उम्मीद है सरकार सिर्फ एमओयू नहीं, निवेश लाएगी और जनता को निवेश की सच्चाई भी बताएगी।

सरकार से ये भी अपेक्षा है कि निवेश के लिए प्रदेश में पुख्ता कानून व्यवस्था, भयमुक्त माहौल एवं निवेशकों को अपराधियों से सुरक्षा भी सुनिश्चित करेगी। राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट में देश और दुनिया के कई दिग्गज हिस्सा लेंगे। इसके लिए राजस्थान की भजनलाल सरकार की ओर से लम्बे समय से तैयारियां चल रही थी।

PC: livehindustan
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.