- SHARE
-
जयपुर। खेलों की विशेषता है कि वहां हार-जीत प्रमुख ना होकर एक स्वस्थ प्रतिस्पर्धा होती है। इससे टीम भावना का विकास होता है एवं खिलाड़ी व्यक्तिगत के स्थान पर सामूहिक रूप से सोचने के लिए प्रेरित होता है।
राज्यपाल कलराज मिश्र ने बात राजस्थान क्रिकेट संघ द्वारा जोधपुर के बरकतुल्ला खां स्टेडियम में आयोजित राजस्थान प्रीमियर लीग (आरपीएल) का शुभारम्भ मौके पर कही है। मिश्र ने दौरान कहा कि राजस्थान प्रीमियर लीग राज्य में युवाओं को खेलों से जुडऩे के लिए प्रोत्साहित करेगी। युवा अपने जीवन में खेलों और योग को अपनाकर तन-मन स्वस्थ रखते हुए व्यक्तित्व का सर्वांगीण विकास करें।
इस मौक पर राजस्थान विधानसभाध्यक्ष डॉ. सीपी. जोशी ने आरपीएल के आयोजन पर आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत को बधाई देते हुए कहा कि आरपीएल में खेलने वाली खेल प्रतिभाएं राजस्थान का नाम रोशन करेंगी।
आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत ने कहा कि क्रिकेट प्रतिभाओं को एक मंच देने के लिए राजस्थान प्रीमियर लीग आरंभ की जा रही है। राज्य सरकार के निरन्तर सहयोग से आज क्रिकेट के क्षेत्र में नई प्रतिभाओं को आरपीएल के माध्यम से आगे लाने का कार्य हो रहा है।
PC: cityheadlines