Goa: किराए के कमरे में रशियन युवती कर रही थी शौक पूरा, अचानक पहुंच गई पुलिस, फिर जो देखा... 

Hanuman | Saturday, 09 Nov 2024 02:30:33 PM
Goa: Russian girl was fulfilling her passion in a rented room, suddenly police reached there, then what they saw...

इंटरनेट डेस्क। गोवा से अब एक ऐसा मामला प्रकाश में आया है, जिसके बारे में जानकार आपके होश उड़ जाएंगे। यहां पर पुलिस को पहली बार किसी रेड में जीएचबी (गामा-हाइड्रॉक्सीब्यूटिरेट) जब्त करने में सफलता मिली है। गोवा पुलिस ने डेट रेप ड्रग को 35 साल के रशियन युवती के किराए के घर से जब्त की है। 

खबरों के अनुसार, पिछले 11 साल से गोवा में रह रही रशियन युवती के किराए के घर से 16 लाख रुपए मूल्य की 300 ग्राम जीएचबी जब्त की है। गोवा पुलिस के एंटी-नारकोटिक्स सेल (एएनसी) ने इस संबंध में जानकारी दी कि रशियन लडक़ी डीजे का काम करती है।

रशियन युवती केरी स्थित आवास से पुलिस ने बरामद की है। पुलिस किराए के मकान ड्रग देखकर हैरान हो गई है। पुलिस द्वारा अब इस मामले में जांच की जा रही है। पुलिस द्वारा जल्द ही इस संबंध में बड़ा खुलासा किया जा सकता है।

PC: amarujala

अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.