Fraud In UP: सामान भेजने के नाम पर 7012 डॉलर की ठगी

varsha | Thursday, 01 Jun 2023 04:54:15 PM
Fraud In UP:Fraud of $ 7012 in the name of sending goods

नोएडा(उप्र)। नोएडा में इकोटेक-3 थनाक्षेत्र की एक संचार कंपनी से एक विदेशी आपूर्तिकर्ता ने माल बेचने के नाम पर कथित रूप से 7012 डॉलर ठग लिये।

थाना प्रभारी निरीक्षक सुनील दत्त ने बताया कि पीटी कम्युनिकेशन सिस्टम प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंधक आलोक कुमार मिश्रा ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उनकी कंपनी एक विदेशी आपूर्तिकर्ता से माल खरीदने हेतु बातचीत कर रही थी और उसके साथ उनकी कंपनी का 11,440 डालर में सौदा तय हुआ।

दत्त के अनुसार कुछ दिन बाद मिश्रा की कंपनी की ईमेल आईडी हैक हो गई तथा एक मेल आया जिसमें कहा गया कि जिस बैंक में पैसे भेजने को कहा गया था, उसके बजाय दूसरे बैंक में पैसे भेजे तथा भुगतान की रकम घटाकर 7,112 डॉलर कर दी गयी।

शिकायतकर्ता के अनुसार उनकी कंपनी द्वारा यह भुगतान कर दिया गया लेकिन बाद में उन्हें पता चला कि उनके साथ साइबर ठगी हुई है।थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Pc:Business Today



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.