Bareilly में प्रत्याशी समर्थकों पर फायरिग, छह घायल

varsha | Wednesday, 03 May 2023 02:56:44 PM
Firing on candidate supporters in Bareilly, six injured

बरेली। उत्तर प्रदेश् में बरेली में फरीदपुर नगर पालिका परिषद में सभासद पद की प्रत्याशी द्बारा नाम वापस लिये जाने से इंकार बाद दबंगों ने गोलीबारी कह।

पुलिस सूत्रों ने बुधवार को बताया कि सबली नामक प्रत्याशी द्बारा नाम वापस न लेने पर उनके पति शफीक और समर्थकों पर प्रतिद्बंद्बी फरहत नाज के पति ताजुद्दीन ने मंगलवार देर रात फरीदपुर के ऊंचा मोहल्ला में घेरकर फायरिग कर दी। हमले में छह लोग घायल हो गए। घटना तब हुई, जब दोनों पक्ष मोहल्ले में चुनाव प्रचार में थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

चुनाव प्रत्याशियों के बीच हुए टकराव और फायरिग की खबर मिलते ही एसपी देहात बरेली राजकुमार अग्रवाल मंगलवार रात साढèे 11 बजे मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है। सीओ गौरव सिह ने बताया कि ताजुद्दीन और हकीमुद्दीन समेत 1० के खिलाफ नामजद तथा आठ से दस अज्ञात पर रिपोर्ट दर्ज की गई है।

आरोप है कि ताजुद्दीन के भाइयों ने अवैध असलहों से फायरिग शुरू कर दी। इसमें शफीक, आसिफ व मोहम्मद शाहिद को छर्रे लगे, जबकि तीन अन्य आलिम, ताहिर व शाहिद लाठी व रॉड के प्रहार से घायल हो गए। ताजुद्दीन के बड़े भाई हकीमुद्दीन उर्फ छोटे को हिरासत में लिया गया है। 

Pc:Dainik Bhaskar



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.