Budget 2024-25 के पेश होने से पहले वित्त मंत्री दिया कुमारी ने किया ये बड़ा काम

Hanuman | Tuesday, 09 Jul 2024 03:16:40 PM
Finance Minister Diya Kumari finalized the budget for the financial year 2024-25

जयपुर। राजस्थान की भजनलाल सरकार के कार्यकाल का पहला पूर्ण बजट बुधवार को विधानसभा में पेश किया जाएगा। इसे उप मुख्यमंत्री एवं वित्त मंत्री दिया कुमारी द्वारा बुधवार को प्रात:11 बजे विधानसभा में पेश किया जाएगा।

बजट को लेकर प्रदेश की भजनलाल सरकार की ओर से पूर तैयारियां कर ली गई है। वित्त मंत्री दिया कुमारी ने आज उप मुख्यमंत्री कार्यालय में वित्तीय वर्ष 2024-25 के परिवर्तित बजट को अन्तिम रूप दिया। इस अवसर पर अतिरिक्त मुख्य सचिव वित्त अखिल अरोरा, शासन सचिव वित्त (बजट) देबाशीष पृष्टी, शासन सचिव वित्त (राजस्व) कृष्णा कान्त पाठक, शासन सचिव वित्त (व्यय) नरेश कुमार ठकराल एवं निदेशक (बजट) बृजेश शर्मा उपस्थित थे।

दिया कुमारी द्वारा बुधवार को पेश किए जाने वाले बजट से प्रदेश की जनता को बड़ी उम्मीदें हैं। दिया कुमारी द्वारा इस बजट के माध्यम से प्रदेश की जनता को कई बड़ी सौगातें दे सकती हैं।  सरकार की ओर से पेट्रोल-डीजल पर वेट कम किए जाने का ऐलान भी इस बजट में हो सकता है।

PC: dipr.rajasthan
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.